देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने लकड़ी से पीट-पीटकर अपनी ही मां को मार डाला। मां कसूर बस इतना था कि उसने शराब पीने को लेकर ऐतराज जताया था। जिस पर बेटे के सिर पर खून सवार हो गया और अपनी मां का कत्ल कर दिया। वहीं घटना के बाद पूरे बीरोंखाल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अब आरोपी बेटा पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में है।

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के छाछीरों गांव का 30 वर्षीय अनिल ढौंडियाल गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। जिस पर उसकी मां रामेश्वरी देवी ने नाराजगी जताई तो वो मां के साथ झगड़ा करने लगा। तभी गुस्से में लाल अनिल ने लकड़ी से मां के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बेटा मां की लाश को ठिकाने लगाकर भागने के फ़िराक में था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram