यूपी उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर मतदान जारी है। मतदान से रोकने की शिकायतों से सपा अखिलेश यादव भड़क गए हैं। अखिलेश यादव ने इसकी शिकायत की है। अखिलेश यादव ने कहा कि आश्वासन मिला है। जिसे भी वोट देने से रोका गया वो दोबारा वोट करने जाएं।अखिलेश ने कहा कि इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।
अखिलेश ने कहा कि प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेख़ौफ़ जाएं और अपना वोट ज़रूर डालकर आएं!
वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने अपनी अपील में मतदाताओं से लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए मतदान करने का आह्वान किया। यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” उप्र में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने जरूर जाएं।”
NEWS SOURCE Credit : livehindustan