दिनांक 09/09/25 को पुलिस रवाना शुदा देखरेख शांति व्यवस्था ड्यूटी थाना क्षेत्र में मामूर थे।

दौराने गस्त पुलिस कर्मचारी गणों को सूचना मिली कि पनियाला क्षेत्र में एक व्यक्ति आमदा फसाद हो रहा है, व अपनी पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू हो रहा है।
इस सूचना पर हम पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचे तो वहां पर देवीलाल पुत्र इंदर निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार अपनी पत्नी के साथ आमदा फसाद हो रहा था व मारपीट पर उतारू था, जिसे पुलिस कर्मचारी गणो द्वारा समझाया गया परंतु नहीं माना और अधिक उग्र होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगा।
जिस कारण शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत आरोपी उपरोक्त को अंतर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
नाम पता आरोपी
पनियाला चंदापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
1- अपर उप निरीक्षक कांटाप्रसाद
2- हे0का0 ब्रजकिशोर
३- पीआरडी रणधीर