नई दिल्ली : दिल्ली व हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई. इसमें दिल्ली व हरियाणा में चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई.
बैठक में तय हुआ है कि पार्टी दिल्ली में बूथ लेवल पर डोर टू डोर अभियान चलाएगी. इसके जरिए केजरीवाल सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाएगी. बैठक में आप सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक के अलावा दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, शिक्षा मंत्री आतिशी, विधायक दुर्गेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
पत्रकारों से बातचीत में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर यह हमारी दूसरी बैठक थी. पिछले सप्ताह भी हमने दिल्ली को लेकर बैठक की है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर यह बैठक हुई है जिसमें हमने कई सारे अभियानों पर चर्चा की है. हमने तय किया है बूथ लेवल पर चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे. घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार के कामों की जो लंबी सूची है उसे लोगों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, पानी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा के अलावा महिला को सहायता राशि की घोषणा हुई है उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे.
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari