
Dehradun:उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह के शुरुआती घंटों में मसूरी समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आते ही मसूरी की पहाड़ियां, सड़कें और देवदार के पेड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए। बर्फबारी के साथ ही मसूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आया। वहीं देहरादून और आसपास के निचले इलाकों में दिनभर झमाझम बारिश होती रही।

मसूरी से लेकर ऊंचे इलाकों तक बर्फ की सौगात
मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री, टिहरी सहित आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मसूरी के कंपनी गार्डन, कैंपटी फॉल रोड और मॉल रोड के आसपास बर्फ जमने से पूरा इलाका सफेद नजर आया। बदले हुए मौसम का नजारा देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी सड़कों पर निकल आए और बर्फबारी का जमकर आनंद लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और रील्स
सुबह से ही इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर बर्फबारी से जुड़े वीडियो और रील्स तेजी से वायरल होने लगे। कहीं पर्यटक बर्फ के गोले बनाते दिखे तो कहीं होटल की बालकनी से गिरती बर्फ को कैमरे में कैद किया गया। ड्रोन से शूट किए गए वीडियो में मसूरी की पूरी वादी बर्फ से ढकी हुई नजर आई। #MussoorieSnowfall, #UttarakhandWinter और #HillStationVibes जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे।
देर से हुई बर्फबारी से खुश दिखे सैलानी
पर्यटकों का कहना है कि इस साल बर्फबारी का सभी को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार हिमपात देर से हुआ, लेकिन बर्फ गिरते ही ठंड और इंतजार की थकान खुशी में बदल गई। सैलानियों ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन बर्फ ने मसूरी का जादू एक बार फिर लौटा दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष उत्तराखंड और मसूरी में बर्फबारी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो गई थी, जबकि इस बार जनवरी के अंत में हिमपात देखने को मिला।

