
झबरेड़ा। शुगर मिल कर्मियों ने वेतन की मांग के लिए मिल परिसर में 21 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने 29 दिसंबर से मिल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया था। रविवार को कर्मचारी नेता नाजिम अली ने कहा कि मिल कर्मचारियों का 16 माह का रुका वेतन मिल प्रबंधन को तत्काल देना चाहिए। मिल प्रबंधन जब तक बकाया वेतन नहीं देगा, कर्मचारियों की हड़ताल व धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर परीक्षित कुमार, शिवकुमार, रविंद्र, जगत सिंह, नाजिम, महकार सिंह, प्रदीप शर्मा, जयपाल सिंह, विनोद व सुनील पाटिल आदि मौजूद रहे। संवाद


