
देहरादून।
ग्रहों की चाल, अंकों का प्रभाव, कुंडली, जन्मतिथि, हस्तरेखा और हस्ताक्षर के आधार पर भविष्य का पूर्वानुमान जानने का अवसर एक बार फिर मिलने जा रहा है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी परिसर में 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 8वें अमर उजाला–ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं।

इस महाकुंभ में देशभर से आए 100 से अधिक ख्यातिप्राप्त ज्योतिष विद्वान मौजूद रहेंगे, जो आगंतुकों को निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श प्रदान करेंगे। दोनों दिन प्रतिभागियों को बिना किसी शुल्क के ज्योतिषीय सलाह लेने का अवसर मिलेगा।
आयोजकों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति देश के नामी-गिरामी ज्योतिषियों से परामर्श लेना चाहता है तो वह खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह सरल और निशुल्क रखी गई है।
ऐसे कराएं पंजीकरण:
ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क परामर्श के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इसके लिए खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने पर पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा।
यह हैं सहयोगी:
ज्योतिष महाकुंभ में मुख्य सहयोगी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटेलिटी पार्टनर होटल सैफरन लीफ और विशेष सहयोगी कमल ज्वैलर्स व कॉसवेदा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।

