
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की की ओर से क्वांटम यूनिवर्सिटी में आयोजित एनसीसी शिविर के चौथे दिन कैडेट्स को प्वाइंट-22 राइफल से फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कैंप कमांडेंट कर्नल अमन कुमार सिंह की निगरानी में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को राइफल को खोलना, लोड करना, निशाना लगाना और फायर करना सिखाया गया। कई कैडेट्स के लिए यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी हथियार को संभाला और फायर किया। प्रशिक्षकों ने राइफल के विभिन्न भागों, सुरक्षा नियमों और सटीक निशानेबाजी की तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पहली गोली चलाते समय कुछ कैडेट्स के हाथ हल्के कांपे लेकिन लक्ष्य बोर्ड पर निशान लगने के बाद उनके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलकने लगा। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए कई कैडेट्स ने इस अनुभव को जीवनभर याद रखने योग्य बताया और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। आज के प्रशिक्षण सत्र के दौरान सूबेदार पंकज पाल, हवलदार राजेंद्र सिंह, ईएसएम सुबोध कुमार, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार और केयरटेकर पंकज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
