उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर नगर पंचायत इमलीखेड़ा में योग कार्यक्रम का आयोजन…

रूड़की। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे प्रदेश में जहां उत्सव का माहौल रहा, वहीं नगर पंचायत इमलीखेड़ा में भी आज एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड राज्य के 25 वर्षों के गौरवशाली सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह राज्य संघर्ष, समर्पण और विकास की मिसाल रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे राज्य निर्माण के उद्देश्यों को साकार करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभासदगण, कर्मचारीगण एवं स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।
समापन सत्र में नगर पंचायत इमलीखेड़ा की अधिशासी अधिकारी श्रीमती मंजू चौहान ने जीवन में योग की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
इस अवसर पर पूरे नगर में राज्य स्थापना दिवस की हर्षोल्लासपूर्ण छटा देखने को मिली।