हरिद्वार के रानीपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सलेमपुर क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध मिट्टी/रेत के साथ पकड़ा।

पकड़ा गया आरोपी
ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक आजम पुत्र रहीश निवासी ग्राम दादूपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को अवैध खनन के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया और अवैध खनन के संबंध में उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम में शामिल थे ¹:
- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
- उप निरीक्षक विकास रावत
- कांस्टेबल संजय रावत
- कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला
अवैध खनन पर कड़ा प्रहार
रानीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीज किए गए वाहन
- 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली (अवैध मिट्टी/रेत से भरी हुई)
यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। रानीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में भी खुशी की लहर है ।

