फैक्टरी कर्मी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या..

मुंडियाकी गांव में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन गांव के ही एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं।

मुंडियाकी निवासी 32 वर्षीय मांगेराम बुधवार शाम रोजाना की तरह खाना खाकर कमरे में सो गया था। सुबह होने पर वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने जाकर देखा। मांगेराम का शव पंखे से लटका हुआ था। ये देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके जमा हो गए। सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि मांगेराम का गांव के ही एक युवक से एक हजार का लेनदेन था। गत दिवस दोनों में कहासुनी भी हुई थी। आरोप है कि युवक ने आत्महत्या के लिए उकसाया।

इसके बाद मांगेराम ने आत्महत्या कर ली। मृतक क्षेत्र की एक फैक्टरी में नौकरी करता था। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक का गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद की बात सामने आई है। पुलिस हर पहलू को लेकर मामले की जांच कर रही है।