लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्री की मदद करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। सियालदह एक्सप्रेस से उतरे एक युवक ने सामान चोरी होने का बहाना बनाकर लक्सर निवासी राजेंद्र नाथ से 2500 रुपये नकद लिए और मोबाइल पर यूपीआई ट्रांसफर का झूठा सबूत दिखाया। युवक दो युवतियों के साथ ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया। कुछ देर बाद खाते में पैसे न आने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। राजेंद्र ने युवक के आधार कार्ड की फोटो जीआरपी को सौंपी। थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि आधार कार्ड व तहरीर के आधार पर आरोपी की पहचान अ संवाद
