रुड़की में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी कांस्टेबल जगत सिंह और अरविंद चौहान के साथ बुधवार रात करीब आठ बजे गश्त पर थे। जब वह हनुमान चौक से शिवगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तो यहां एक ट्यूबवेल के पास मौजूद युवक ने पुलिस को देख छिपने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पकड़कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित श्रेणी के 96 कैप्सूल बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबर निवासी खारा कुआं सुल्तानपुर बताते हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक से कैप्सूल लेकर आने की जानकारी दी। पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।