कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को मय चोरी के सामान के साथ धर दबोचा…

आरोपियों के कब्जे से 0 मोटर साइकिल/घर के बर्तन चांदी का सामान आदि बरामद

ज्वालापुर। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके द्वारा की गई चोरी का सभी सामान बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि 8 जुलाई को रईस अहमद पुत्र तोसिफ अहमद निवासी बाबर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की मोटरसाइकिल सुजुकी सात जुलाई को भगत सिंह चौक के पास से चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध पंजीकृत किया गया।

व सोनू थापा पुत्र नरेश थापा निवासी राजीव नगर कालोनी आर्य नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तारीख पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से घर का सामान बर्तन/चांदी का सामान/20 किलो के डंम्बल/3 प्लेट जिम की आदि सामान दिनांक 6 जुलाई को चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 342/2025 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण/आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल घटना का अनावरण/अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पंकज पुत्र विनोद कुमार व मोहम्मद शाहिब उर्फ सोनू पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद को मय चोरी की मोटरसाइकिल/घर का सामान बर्तन/चांदी का सामान के साथ लाल पुल नहर पटरी से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया हम लोग भांग/शराब/स्मैक आदि का नशा करते हैं अपना नशा पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। पुलिस ने पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गूघाल मंदिर पाण्डेय वाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार व मोहम्मद शाहिब उर्फ सोनू पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार का चालान कर दिया है।