नाली खोदने करने पहुंची पालिका टीम को झेलना पड़ा विरोध…

नाली खोदने गई पालिका की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। नाली निर्माण पर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस बल की मौजूदगी में नाली की खोदाई की गई।

नगर के मोहल्ला पठानपुरा में थाना बाईपास मार्ग पर कुछ घरों के बाहर काफी समय से जलभराव हो रहा है। मोहल्ले के कुछ लोगों ने नगर पालिका से नाली निर्माण की मांग की थी। इसको लेकर दो सप्ताह पहले पालिका टीम नाली खोदने गई थी। नाली खोदाई का दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद टीम बैरंग लौट गई थी।

मंगलवार दोपहर को पालिका टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और नाली खोदाई का काम शुरू कराया। इसका दूसरे पक्ष के लोगों ने नाली की खोदाई गलत दिशा में खोदने का आरोप लगाते हुए विरोध कर हंगामा किया। विवाद की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक के पुत्र उबैदुर्रहमान उर्फ मोंटी भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और नाली गलत दिशा में खोदने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।

उन्होंने कहा कि पानी की निकासी जिस ओर हो सके उस तरफ नाली का निर्माण होना चाहिए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए नाली की खोदाई कराई। पालिका के अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन ने बताया कि जलभराव की शिकायत पर पालिका टीम मौके पर गई थी। कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया। नाली की खोदाई करा दी गई है। जल निकासी को लेकर अवर अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर ही नाली का निर्माण कराया जाएगा।