Dehradun News: बारिश में भरभराकर गिरी बरातघर की छत

बारिश के कारण मताड़ गांव में बरातघर की छत भरभराकर गिर गई। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुए भवन का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

ग्राम मताड़ में 2008-09 में बरातघर का निर्माण कराया गया था। मरम्मत नहीं होने के कारण भवन जर्जर अवस्था में था। हालांकि भवन में ग्रामीणों की बैठक व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम अभी भी आयोजित किए जा रहे थे।

दो दिन पहले ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक बरातघर में आयोजित की थी। उसी दिन रात में छत गिर गई। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह, मनीष सिंह, केशर सिंह, श्यामू ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बरातघर की छत भरभराकर गिर गई।

भवन के गिर जाने की सूचना तहसील व विकासखंड प्रशासन को दी दे गई है। उन्होंने गांव में नए बरातघर का निर्माण कराने की मांग की है। एसडीएम प्रेम लाल ने बताया कि क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा।