Badrinath Dham: मंदिर परिसर में आपस में भिड़े यात्री, फोटो खिंचाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई पर उतरे

बदरीनाथ मंदिर परिसर में फोटो खिंचाने को लेकर तीर्थ यात्री आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि यात्री आपस में हाथापाई करने लगे। मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि दोपहर में जब मंदिर बंद था वहां फोटो खिंचाने को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया।