देवप्रयाग से जनासू के बीच भारत की सबसे लंबी दोहरी रेल सुरंग का निर्माण पूरा

यह सुरंग 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का हिस्सा है, जिसके पूरा होने पर यात्रा का समय 7-8 घंटे से घटकर 2 घंटे रह जाएगा।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए देवप्रयाग से जनासू के बीच 14.58 किलोमीटर लंबी दोहरी रेल सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। यह सुरंग अब देश की सबसे लंबी रेल सुरंग बन गई है, जिसे टनल बोरिंग मशीन  शिव और  शक्ति की मदद से रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।  

टीबीएम शिव ने 820 दिनों में सुरंग का काम पूरा किया, जबकि टीबीएम शक्ति ने 851 दिनों में पहली सुरंग बनाकर 16 अप्रैल 2025 को यह उपलब्धि हासिल की थी।