मकान में जिंदा जला बुजुर्ग : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर से नहीं उठ पाया

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक बुजुर्ग जिंदा जल गया। लकवाग्रस्त होने के कारण वह बिस्तर में नहीं उठ पाया। जब तक दमकल टीम उसके मदद के लिए पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर रात बुजुर्ग के कमरे में आग लग गई। उसका पूरा परिवार मकान के दूसरे कमरे में सोया हुआ था। कमरे से आग की लपटें उठतीं देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड की टीम को घटना की सूचना दी।

मकान में जिंदा जला बुजुर्ग

यह पूरा मामला जिले के मुंडेली क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 का है। जहां, श्यामलाल गंगवार के कमरे में आग लग गई। उसके तीन बेटे और पूरा परिवार दूसरे मंजिल में सोए थे। रात के तकरीबन 9 बजे श्यामलाल के कमरे से आग की लपटें उठती दिखी तो परिजनों के होश उड़ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के चलते तकरीबन एक महीने पहले श्यामलाल का शरीर लकवाग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से वह ठीक से बोल और चल नहीं पा रहा था। श्यामलाल जरुर से ज्यादा बीड़ी पीता था, शायद उसकी चिंगारी से बिस्तर में आग लगी हो। कमरे के खिड़की से आग की लपटें दिखी, तब हम घटना के बारे में पता चला। वहीं इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram