झबरेडा : इकबालपुर मिल में किसानों के नाम पर गलत तरीके से ऋण का मामला
पुलिस ने रविवार देर शाम की गिरफ्तारी, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
रविवार को तत्कालीन केन और अकाउंट मैनेजर को भेजा गया था जेल
किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे इकबालपुर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के तत्कालीन प्रबंधक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अब दो आरोपी फरार चल रहे हैं। इससे पूर्व पुलिस इकबालपुर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर और एकाउंट मैनेजर जेल भेज चुकी है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर शुगर मिल में वर्ष 2021 में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। यह पूरा खेल वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक चला था। इस मामले में किसानों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से ऋण लिया गया था। किसानों के पास बैंक की ओर से नोटिस आए तो मामला उजागर हुआ था। इस मामले में इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर पवन ढींगरा और अकाउंट मैनेजर उमेश शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर बारू सिंह रावत और दो अन्य लोगों के खिलाफ 36.50 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था।
इसकी जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी। इस मामले में सीबीसीआईडी ने गहनता से जांच की थी। इसके बाद रविवार को इस मामले में पवन ढींगरा और उमेश शर्मा की गिरफ्तारी हुई थी जबकि तत्कालीन बैंक मैनेजर और दो अन्य फरार चल रहे थे। सोमवार को तत्कालीन बैंक प्रबंधक बारू सिंह रावत को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बैंक प्रबंधक कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। इन दोनों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।