लखनऊ: मौसम विभाग ने आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं. विभाग की मानों तो 9 सितंबर को भी प्रदेश में कुछ जगहों पर ही बारिश हो सकती है.
वहीं 10 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 11, 12 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है. इसके बाद 13 सितंबर को पूर्वी यूपी में कई जगह पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इधर पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर बादल बरस सकते हैं. हालांकि भारी बारिश का कोई अलर्ट अब तक जारी नहीं किया गया है.
आमतौर पर सितंबर महीने में मॉनसून की विदाई हो जाती है. पश्चिमी यूपी से मॉनसून 20 से 25 सितंबर के बीच विदा होता है, वहीं पूर्वी यूपी से मॉनसून की वापसी का समय 30 सितंबर के बाद होता है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून के वापस लौटने के लेकर फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram