रुड़की : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगा कर रहे हैं. इस मौके पर आज रुड़की भाजपा पूर्वी एवं पश्चिमी मण्डल ने भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए। Pradeep Batra and all party officials including BJP
पूर्वी मण्डल द्वारा श्री गार्डन आदर्श नगर में आयोजन हुआ वहीं पश्चिमी मण्डल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर,रेलवे रोड पर आयोजन किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी योग किया।इस अवसर पर पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष संजीव तोमर,पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष संजय त्यागी,ज़िला मंत्री प्रवीण सिंधू,अरविंद गौतम मौजूद रहे। Pradeep Batra and all party officials including BJP
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो हमें दिया है। वो संपूर्ण मानवता के अनुकूल है। योग सबक के लिए है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। Pradeep Batra and all party officials including BJP
उन्होंने कहा योग की यात्रा लगातार जारी है। आज दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। योग केवल विद्या ही नहीं विज्ञान है। आज सूचना संसाधनों की बाढ़ है। ऐसे में एक विषय पर फोकस कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसका निदान भी योग में ही है। Pradeep Batra and all party officials including BJP