Manipur : मणिपुर में मतदान केंद्र के पास की बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग…3 लोगों की मौत!

Manipur : मणिपुर में मतदान केंद्र के पास की बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग...3 लोगों की मौत!

मणिपुर : जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में दो लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस बच राज्य से हिंसा की खबर सामने आई है। मणिपुर के इनर लोकसभा सीट पर फायरिंग हुई है। विष्णुपुर के थमनकोपी में एक मतदान केद्र में गोलीबारी हुई है। इसमें 3 लोग घायल हुए है। वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ की गई है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ भी की गई है। Miscreants fired several rounds near the polling booth in Manipur

गोलीबारी से वोटर्स में दहशत

मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी से उन वोटर्स में दहशत फैल गई जो अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए लाइन में खड़े थे। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के अनुसार लोग पोलिंग बूथ से भागते हुए नजर आ रहे हैं। Miscreants fired several rounds near the polling booth in Manipur

इस घटना में करीब तीन लोग घायल हो गए हैं और पोलिंग बूथ में लगी ईवीएम में भी तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक पोलिंग बूथ पर कुछ अज्ञात बदमाश घुस गए और प्रॉक्सी वोटिंग में लगे रहे। Miscreants fired several rounds near the polling booth in Manipur

मणिपुर में कितनी वोटिंग हुई

बता दें कि मणिपुर में राज्य की दो लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट शामिल है। अब तक राज्य में एक बजे तक तकरीबन 46.92 फीसदी मतदान हो चुका है। बता दें कि आउटर मणिपुर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी। मणिपुर में पिछले साल 3 मई से हिंसा जारी है। Miscreants fired several rounds near the polling booth in Manipur