Haridwar : सुबोध राकेश हजारों समर्थको के साथ भाजपा में हुए शामिल, लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र की मौजूदगी में हुआ स्वागत…

Haridwar : सुबोध राकेश हजारों समर्थको के साथ भाजपा में हुए शामिल, लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र की मौजूदगी में हुआ स्वागत...

हरिद्वार : पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश अपने हजारों समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पार्टी ज्वाइन करने वालों का हुजूम बताता है कि देवभूमिवासियों पर होली के साथ मोदी जी का रंग पूरी तरह चढ़ गया है। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

हरिद्वार बाईपास स्थित वेडिंग पॉइंट में हुए जॉइनिंग कार्यक्रम में सभी नए सदस्यों का प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के साथ हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पक्ष में गगन भेदी नारों के बीच सभी नए राजनीतिक कार्यकर्ताओं का फूल माला एवं पार्टी का पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, लगातार हजारों की संख्या में ओबीसी एवं पिछड़ा वर्ग के लोग मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के साथ आ रहे हैं। इसी क्रम में सुबोध राकेश जैसे वरिष्ठ एवं जमीन से जुड़े नेता का आना हमारी कोशिशें को और अधिक गति प्रदान करेगा। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर कमल का खिलना तय है लेकिन हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक सर्व समाज का आशीर्वाद उस जीत के साथ हो। सबका साथ सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूल मंत्र को पार्टी अपने लक्ष्य को साधने के लिए भी कर रही है। जिसके तहत राष्ट्र निर्माण की मोदी मुहिम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का पार्टी स्वागत कर रही है। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले सुबोध राकेश ने कहा देश आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है । काफी दिनों से वह अपने समर्थकों के साथ देश और उत्तराखंड को विकसित बनाने की कोशिशें में अपना योगदान देने के लिए इच्छुक थे। लेकिन आज सही समय आ गया है और हम सभी आज भाजपा में है और अब हरिद्वार के साथ-साथ पार्टी के सभी अन्य उम्मीदवारों को भी रिकॉर्ड मतों से जिताने में हम सभी सहयोग करेंगे। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

इस मौके पर हरिद्वार प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक विनोद चमोली ने सभी लोगों से रिकॉर्ड कमल खिलाने के लिए जुटने का आह्वान किया। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

पार्टी में शामिल होने वालों में राकेश के साथ सरोज राकेश, सहती देवी, सुभाष राकेश पूर्व मंडी अध्यक्ष भगवानपुर, जॉनी कोरिया प्रदेश सचिव बसपा, पवन त्यागी पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस, पूर्व जिला पंचायत सदस्य में हाजी रिजवान अनिल सैनी और प्रवीण राणा, यूनुस बसपा विधानसभा अध्यक्ष, नीरज, राशिद नंबरदार बाबू भाई वीर सिंह सूर्यकांत राव नौशाद खान, वसीम कुरेशी, संजीव सैनी, किरतपाल सभासद गुलबहार मुकाम, फरमान, अयूब ठेकेदार, नीतू, भूरा पंडित सभी सभासद नगर पंचायत भगवानपुर जॉनी विधानसभा अध्यक्ष बसपा शाहबाज राणा शेखर करनवाल। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

इसी तरह ग्राम प्रधानों में परमजीत कौर, बेबी रानी, सुशील कुमार, कन्हैया लाल, रिहाना, मोमिना, नरगिस, करण पाल, अजीत सिंह, घनश्याम, बबीता, कुलबीर, अरुण कुमार, रूबी पवार, विनोद, तमन्ना, सरिता, मनी सैनी, रीना सैनी, ललिता, मनोज, अनीता, गौतम रानी, हिमानी, मुस्तफा, सीमा प्रमुख रूप से शामिल रहे । Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters

वहीं क्षेत्र पंचायत भगवानपुर से अशोक कुमार सैनी, राम सिंह, किरण देवी, दिनपाल, उषा, विशाल चौहान, गुलफिशा मोहनी, रानी, सीमा सिंह, सचिन, शाहरुख, टीकू कुमार, सुदेश रानी, सहराना, कविता, रवि कुमार, प्रमिला, पूर्णिमा, प्रमोद, हिमांशु, नैना, सोनिया, बृजेश देवी, कुमारी करिश्मा राकेश, रुकैया, अनिल ने भाजपा को सदस्यता ली। Subodh Rakesh joined BJP along with thousands of supporters