
रुड़की।
सती मोहल्ला क्षेत्र में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया। सोमवार रात करीब 15–20 युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने गेट तोड़ दिया, घर के बाहर खड़ी स्कूटी और विद्युत मीटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान घर के अंदर बंद महिलाएं और बच्चे डर के मारे चिल्लाते रहे।

जानकारी के अनुसार, सती मोहल्ला और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से युवाओं के बीच आपसी विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही थीं। सोमवार रात भी दो गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान एक युवक ने दोनों पक्षों के बीच बचाव करने का प्रयास किया। इससे नाराज एक गुट ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन स्थिति को भांपते हुए युवक वहां से निकल गया।
इसके बाद रात के समय करीब 15–20 युवक डंडे और धारदार हथियार लेकर उक्त युवक के घर पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाया। इस मामले में मोहम्मद मेहताब निवासी सती मोहल्ला ने कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की में तहरीर देकर बताया कि शरारती तत्वों ने उनके सहित मोहल्ले के अन्य घरों पर भी हमला किया। महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़ित ने बताया कि छोटे भाई की स्कूटी और बिजली का मीटर तोड़ दिया गया तथा चाकुओं से दरवाजों पर वार किए गए। इसके बाद हमलावर तलवार और चाकू लहराते हुए गाली-गलौज और धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश या विवाद नहीं है, बावजूद इसके उनके घर को निशाना बनाया गया।
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

