लद्दाख का वो रहस्यमय हिस्सा जिसे कहा जाता है ‘एलियन का अड्डा’

लद्दाख का वो रहस्यमय हिस्सा जिसे कहा जाता है ‘एलियन का अड्डा’

लद्दाख अपनी खूबसूरती के साथ एलियन के रहस्य के कारण चर्चा में रहा है. यहां एक जगह ऐसी भी है जिसे एलियन के अड्डे के नाम से भी जाना जाता है. लद्दाख का कोंगका ला पास अपने अंदर रहस्य को समेटे हुए है. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

लद्दाख अपनी खूबसूरती के साथ एलियन के रहस्य के कारण चर्चा में रहा है. यहां एक जगह ऐसी भी है जिसे एलियन के अड्डे के नाम से भी जाना जाता है. लद्दाख का कोंगका ला पास अपने अंदर रहस्य को समेटे हुए है. कई बार दावा किया जा चुका है कि यहां पर एलियन देखे गए हैं. इसलिए इस हिस्से को उड़नतश्तरी का बेस कहते हैं. इसे समझने के लिए कई वैज्ञानिकों ने रिसर्च भी की. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

लद्दाख का कोंगका ला पास ऐसा इलाका है, जहां पर कोई नहीं रहता. क्या यहां वाकई एलियन आते हैं या नहीं, इसे समझने के लिए वैज्ञानिकों ने 2004 में स्टडी की. वैज्ञानिकाें के मुताबिक, स्टडी के दौरान लद्दाख के उसी हिस्से में रोबोट जैसा चलते हुए नजर आया था. जैसे ही वैज्ञानिक उस जगह पर पहुंचे वो चीज गायब हो गई थी. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

सेना को नजर आई थी रहस्यमय चीज

यह कोई पहला मामला नहीं था. 2012 में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने भी कुछ ऐसी ही रहस्यमय चीज दिखने की पुष्टि की थी. सेना की ओर से जो रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेजी गई थी, उसमें कहा गया था कि उस क्षेत्र में UFO देखा गया है. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

वैज्ञानिकों के अलग-अलग मत

इस पूरे मामले पर वैज्ञानिकों के मत अलग-अलग रहे हैं. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि कोंगका की जो परत है वह दुनिया में सबसे पुरानी है. इसकी गहराई दुनिया के बाकी हिस्सों से दोगुनी है, यह बेहद मजबूत चट्टान है. जिससे UFO बेस की धारणा को सही माना जाता है. वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर एलियन या UFO जैसा कोई नहीं है क्योंकि यहां पर इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं जिसके आधार पर पुष्टि की जा सके.

एलियन को लेकर चर्चा बढ़ने पर 2012 में डीआरडीओ और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने मिलकर स्टडी की थी. जांच और रिसर्च के बाद दोनों ही संस्थान किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए थे.जिस कोंगका दर्रा में अक्सर यूएफओ के देखे जाने का दावा किया जाता है वह भारत-चीन सीमा की नियंत्रण रेखा के पास है. इसलिए वहां आम लोगों के आने-जाने की मनाही है. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत और चीन दोनों हिस्सों की तरफ यूएफओ को जमीन पर आते हुए देखा गया है. इस बात दोनों से देशों की सेना वाकिफ है. पर इसकी सच्चाई क्या है, यह आज तक एक रहस्य बनी हुई है. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

जब पहली बार नजर आए UFO

24 जून 1947 को पहली बार वॉशिंगटन में माउंट रेनीयर के करीब पहली बार नौ हाई स्पीड ऑब्जेक्ट्स को उड़ते हुए देखे गए थे. इस दिन का ऐलान करने वालों का कहना था कि लोगों को यूएफओ के प्रति जागरुक करना बहुत जरूरी है. उन्हें दूसरी दुनिया के बारे में बताना भी जरूरी है. UFO और एलियन यानी दूसरे ग्रह का निवासी. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

वैज्ञानिकों की मानें तो हमारी गैलेक्सी में ही धरती जैसे लाखों ग्रह होंगे तो यह बात भी तय है कि उनमें में कुछ पर तो जीवन भी होगा. इन ग्रहों पर भी इंसानों और पशु-पक्षियों जैसे प्राणी होंगे. हो सकता है कि उनमें से कुछ हमारी सोच से कमजोर हो और कुछ मनुष्य जाति से कई गुना बुद्धिमान और टेक्नोलॉजी में संपन्न हों. ऐसे ही लोगों को ही वैज्ञानिकों ने एलियन कहा है. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

Army reports UFO sightings in Ladakh, again

There have been over 100 sightings of Unidentified Flying Objects along the Line of Actual Control in the last several months, said sources in the Army headquarters in New Delhi. Nov 2012: UFO sightings in Ladakh spook soldiers. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

Robot-like airborne figure photographed by scientific team first in 2004 at Samudra Tapu, Lahual Spiti.

Indian Army troops have sighted mysterious Unidentified Flying Objects (UFOs) in the Ladakh sector along the Line of Actual Control with China. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

On August 4, the UFO was sighted by Army troops in Lagan Khel area in Demchok in Ladakh area in the evening and a report has been sent to the Army headquarters by the local formation, sources said here. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

There have been over 100 sightings of UFOs along the Line of Actual Control (LAC) in the last several months but this sighting has come after some time-gap, they said. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

MUST SEE – We are not alone: UFO sightings in Ladakh spook soldiers
Asked about the UFO sightings by the Army troops in Ladakh sector, Defence Minister A K Antony had told Parliament that there is no conclusive proof of sighting of unidentified flying objects (UFOs) over the Sino-Indian border. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

The UFO sighting on August 4 comes after reports suggested that a top-level science research institute had found that the UFOs were actually planets Jupiter and Venus, which are clearly visible from the high altitude and thin atmosphere terrain of Ladakh. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

Last year, the 14 Corps, which looks after military deployment along Kargil-Leh and the frontiers with China, had sent reports to the Army Headquarters about the sightings of UFOs by an ITBP unit in Thakung near the Pangong Tso Lake. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

Reports suggested that these yellowish spheres appear to lift off from the horizon on the Chinese side and slowly traverse the sky for three to five hours before disappearing. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

The officials had confirmed that these UFOs were not Chinese drones or satellites. Ufo/alien/world famous mysteries/Namaskar City Roorkee

Published By : AtMigration

Published On : Aug 18, 2013

Article copy & edit by

Namaskar Team