नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 128 की मौत, दिल्ली तक महसूस हुए झटके

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 128 की मौत, दिल्ली तक महसूस हुए झटके

नेपाल में शुक्रवार रात आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही मची है। इस भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए। देर रात लोग घरों से बाहर निकल आए और ऑफ्टरशॉक के डर से परेशान थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। नेपाली मीडिया के अनुसार, इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 128 तक पहुंच चुकी है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल मेडिकल टीम के साथ खुद भूकंप प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो चुके हैं।

पीएम दहल ने राहत और बचाव कार्य में उतारी सेना

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाली सेना को तत्काल बचाव और राहत ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। दहल ने तीनों सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत बचाव और राहत कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया है और आपदा पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है, “प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात आए भूकंप में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा निकायों को तैनात किया है।”

जाजरकोट की उपमहापौर सरिता सिंह की भी मौत

नेपाल में आए भूकंप में जाजरकोट की उपमहापौर सरिता सिंह की भी मौत हो गई है। इस भूकंप का केंद्र जाजरकोट बताया जा रहा है। राहत और बचाव एजेंसियां जाजरकोट के आसपास के गांवों में पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं। रास्ता बंद होने से पहाड़ी इलाके में बसे इन गांवों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।