जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद इनडोर स्टेडियम में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित 18वीं जूनियर ग्रेपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शानदार एवं गरिमामय समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, आईपीएस तृप्ति भट्, तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री मुलायम सिंह रावत, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्रेपलिंग परिवार ने तीनों अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

मुख्य अतिथियों को बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी बलविंदर सिंह, भारतीय ग्रेपलिंग संघ के महासचिव सुबोध यादव, अंतराष्ट्रीय निर्णायक मुल्तान सिंह राणा,और उत्तराखंड ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ,सचिव नवीन रयाल , कोषाध्यक्ष सागर गर्ग,सहकोषाध्यक्ष दीपाली रयाल,राजस्थान के महासचिव महेश कायथ ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में 650 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 650 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने दमखम व कौशल से पूरे स्टेडियम का माहौल रोमांच से भर दिया।

प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया इसके साथ ही ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सभी निर्णायकों का सम्मान किया गया

तीन राज्यों ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जहां
प्रथम स्थान – हरियाणा
द्वितीय स्थान – महाराष्ट्र
तृतीय स्थान – उत्तराखंड ने प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन, फिटनेस और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करती हैं।

ग्रेपलिंग जैसी खेल विधाएँ आज देश में तेजी से आगे बढ़ रही_पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर
पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर वर्तमान विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा ग्रेपलिंग जैसी खेल विधाएँ आज देश में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यहाँ मौजूद युवा सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि भारत के गौरव हैं। मैं उन सभी प्रशिक्षकों, अधिकारियों और अभिभावकों की सराहना करता हूँ जो इन बच्चों को संवारने का काम कर रहे हैं। उत्तराखंड इस तरह के आयोजनों के लिए हमेशा से विशेष रहा है और आगे भी खेलों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

आप सभी भविष्य के चैंपियंस_आईपीएस तृप्ति भट्ट

आईपीएस तृप्ति भट्ट ने कहा मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देती हूँ जिन्होंने अनुशासन, समर्पण और संघर्ष की भावना के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आप सभी भविष्य के चैंपियंस हैं। जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन असली जीत उस साहस की है जिससे आप मैदान में उतरते हैं। ग्रेपलिंग संघ द्वारा किया गया यह आयोजन अनुकरणीय है।

खेल युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देता है_मुलायम सिंह रावत
भारतीय जनता मोर्चा के प्रदेश महा मंत्री मुलायम सिंह रावत ने कहा 650 से अधिक खिलाड़ियों का एक साथ मंच साझा करना यह दर्शाता है कि भारत का युवा कितनी ऊंचाइयों को छूना चाहता है। खेल युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देता है। मैं हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीमों को विशेष शुभकामनाएँ देता हूँ और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को भी निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित करता हूँ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —
पार्थों सारथी सरकार, लोको सोनो, संजय पंवार, जितेन्द्र पांचाल, दीपिका मान, सुप्रिया सामंत, सीमा सिंह राणा और सुनील चतुर्वेदी। इनकी उपस्थिति से आयोजन में उत्साह, ऊर्जा और अनुशासन का अद्भुत समावेश दिखाई दिया। प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन के लिए संरक्षक शिवकुमार पांचाल अध्यक्ष आईपीएस ओपी नरवाल ने शुभकामनाएं दी।