अर्चना अध्यक्ष और ऐशपाल सिंह बने मंत्री

राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक खानपुर का चुनाव आज पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर में सम्पन्न हुआ
रूड़की। राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक खानपुर का चुनाव आज पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर में सम्पन्न हुआ । खानपुर की नवनिर्वाचित ब्लाक कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर अर्चना ने अपने प्रतिद्वंदी मांगेराम मौर्य को 5 मतों से पराजित किया । उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए । मंत्री पद पर ऐशपाल विजयी रहे । उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल सैनी को 13 वोटो से हराकर विजय प्राप्त की । अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई अर्चना ने खानपुर के शिक्षको द्वारा दिए गए समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों को समान रूप से सम्मान मिलने की बात कही , सभी संगठित होकर खानपुर की समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।
मंत्री पद पर निर्वाचित हुए ऐशपाल ने सभी का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए समस्याओं का निस्तारण समय से करने की बात कहीं उन्होंने कहा कि खानपुर जनपद हरिद्वार का सबसे दुर्गम विकासखंड है । जिसके सभी विद्यालयों को दुर्गम घोषित किया जाना चाहिए । चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश चौधरी जनपद मंत्री विवेक सैनी , पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी , पूर्व जिलामंत्री रविंद्र रोड़, उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, विनोद यादव,चरण सिंह , सदाशिव भास्कर,राजकुमार सैनी ,जितेंद्र सिंह, अवधेश कुमार,मदनपाल सिंह, माणिक , प्रीति जोशी ,बबलू राम , सुनील सिंह,अनिल शर्मा,मुकेश सैनी , प्रीति आर्य , मनीषा चौधरी,बबीता चौधरी , आदि उपस्थित रहे ।