हरिद्वार के डा. प्रवीण नायडू विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग के आजीवन सदस्य नामित….

हरिद्वार के डा. प्रवीण नायडू विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग के आजीवन सदस्य नामित….

जनपद हरिद्वार के चिरपरिचित सामाजिक विचारक डा प्रवीण नायडू को विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने उनके समाज कार्यो को देखते हुए आजीवन आयोग का सदस्य नामित किया है डा नायडू वर्तमान मे अमेरिकन विश्वविधालय मे मानवाधिकार विषय मे विजिटर असिस्टेंट प्रोफेसर है डा नायडू को बाबा साहेब डा अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर (दुबई विश्वविधालय) ने भी (सामाजिक समरसता सम्मान)से सम्मानित करने की घोषणा की है इस से पूर्व भी डा नायडू को अनेक , विश्वविद्यालय व सामाजिक संस्थान ने भी, अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है डा नायडू जनपद हरिद्वार के गांव दरियापुर दयालपुर के मूल निवासी है डा नायडू की शिक्षा दीक्षा, इनके ननिहाल गांव गढ़मीरपुर जनपद हरिद्वार में संपन्न हुई डा नायडू ने, मानव अधिकार को अपना विषय क्षेत्र बनाया डा नायडू मूलनिवासी आदिवासी, दलित पिछड़ों महिलाओं आदि के अधिकारों के लिए लगातार प्रयत्नशील है डा नायडू की इस उपलब्धि से, उनके परिवार शिक्षकों में खुशी का माहौल है अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है