नगला इमरती के एक युवक पर बाइक सवार दो युवकों ने जान से मारने की नीयत से पिस्तौल तान दी। युवक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नगला इमरती निवासी इमरान ने बताया कि वह लंढौरा से सामान लेकर वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह सलीम की दुकान पर पहुंचा तो इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से दो युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।