Bihar Electricity Tariff 2025: नई दरों से लाखों उपभोक्ताओं को राहत, बिहार में बिजली हुई सस्ती!

पटना: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को राहत देते हुए बिजली की दरों में कटौती की घोषणा की है। 1 अप्रैल से प्रभावी नई दरों के तहत, ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली मिलेगी।

ग्रामीण और स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

नई टैरिफ योजना के अनुसार, 50 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी। वहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी जाएगी।

इस योजना से राज्य के लगभग 1.25 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। स्मार्ट मीटर वाले 62 लाख उपभोक्ताओं को विशेष रूप से राहत दी गई है। बता दें कि बिहार में कुल 2.08 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा अब सस्ती बिजली का लाभ उठाएगा।

प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त लाभ

सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि पोस्टपेड मीटर को हटाकर जब प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे, तो छह महीने तक स्वीकृत भार से अधिक बिजली की खपत पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। इस नियम का लाभ नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।

नई बिजली दरें (1 अप्रैल से प्रभावी)

  • कुटीर ज्योति (0-50 यूनिट): ₹7.42 प्रति यूनिट
  • 50 यूनिट से अधिक (ग्रामीण): ₹7.42 प्रति यूनिट
  • 1-100 यूनिट (शहरी घरेलू): ₹7.42 प्रति यूनिट
  • 100 से अधिक यूनिट: ₹8.95 प्रति यूनिट

यह कटौती बिजली उपभोक्ताओं के मासिक बिल पर सीधा प्रभाव डालेगी और उन्हें वित्तीय राहत प्रदान करेगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari