ऋषिकेश: सेना के जवान से 25 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी

Rishikesh: देश की सरहदों की रक्षा करने वाले एक सेना के जवान के साथ ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। दिल्ली में तैनात रायवाला निवासी सेना के जवान से एक दंपती ने करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। जब जवान ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित जवान ने एसएसपी और डीएम देहरादून से शिकायत की है।

पीड़ित बृज किशोर सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। मूल रूप से बिहार निवासी बृज किशोर ने बताया कि उनके गांव की एक परिचित महिला ने श्यामपुर में मकान निर्माण के नाम पर उनसे करीब 25 लाख रुपये उधार लिए थे। इस संबंध में बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया था। एग्रीमेंट में तय किया गया था कि रकम वापस न करने की स्थिति में महिला रायवाला में अपने नाम की 100 वर्ग गज जमीन देगी।

पीड़ित का आरोप है कि महिला ने न तो समय पर पैसे लौटाए और न ही रायवाला में उसके नाम कोई जमीन है। पिछले दो वर्षों से महिला और उसके पति का मोबाइल फोन स्विच ऑफ चल रहा है। श्यामपुर स्थित उनके मकान पर ताला लगा हुआ है, जबकि उसी मकान पर लोन भी लिया गया है।

आरोप है कि किसी तरह संपर्क होने पर पैसे मांगने पर महिला और उसके पति ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, दंपती ने आत्महत्या कर साजिश के तहत फंसाने की धमकी भी दी है, जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़ित ने पुलिस को सुनाई है।

जानकारी के अनुसार, महिला और उसके पति ने श्यामपुर क्षेत्र में कमेटी चलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। रकम लेकर दोनों परिवार सहित फरार बताए जा रहे हैं।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।