दिनांक 28/10/25 को सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग /शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र से अभियुक्तगण 1. रवि कुमार 2. विकास कुमार को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए किया पकडा गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर जुआ अधिनियम बनाम रविकुमार व विकास कुमार पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1.रवि कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी नासिरी कोतवाली शहर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दीपक का मकान किराएदार दक्ष कॉलोनी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2.विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चांदपुरी खादर खानपुर जनपद हरिद्वार हाल निवासी नानू का मकान रावली महदूद सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
- बरामदगी ₹3230/ व सट्टा पर्चा पैन
पुलिस टीम
1- कांस्टेबल जितेंद्र तोमर
2.कांस्टेबल अनिल कंडारी

