गुरुकुल नारसन मंगलौर निवासी रोहित कुमार द्वारा खुद के घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर मे रखें सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अंतर्गत धारा 305 ए BNS अभियोग दर्ज किया गया।

खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल से भौतिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर वारदात में शामिल आपराधिक तत्वों की तलाश के लिए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित अन्य जिलों में ताबड़तोड़ दबिश दी और एक्टिव किए गए मुखबिरों की मदद से दिनांक 23.10.2025 को 02 संदिग्ध को मेरठ से दबोचने में सफलता हासिल करते हुए उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख की नगद धनराशि व I10 कार बरामद की। बरामदगी के आधार पर धाराओ की बढोतरी कर कार्यवाही की जा रही है।
पकड़ में आए दोनों आरोपित ने पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान उन्होंने बेच दिया था।
पकड़े गए आरोपित-
1- इरफान पुत्र मुन्नू निवासी जाकिर हुसैन कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ
2- आमिर पुत्र तस्लीम निवासी उपरोक्त
बरामद-
1- 150000/ रु0
2- आई 10 कार
आपराध इतिहास-
1- मु0अ0स0 55/2022 धारा 380,411 आईपीसी थाना नौचन्दी
2-मु0अ0स0 60/2022 धारा 380/457 आईपीसी थाना नौचन्दी
3- मु0अ0स0 642/2013धारा 3/25 ए. एक्ट थाना लिसाडीगेट
4- मु0अ0स0 377/17 धारा ⅔ गैगस्टर अधि0 थाना खरखोन्दा मेरठ
5- मु0अ0स0 574/25 धारा109 (1), बीएनएस व 4/25/27 शस्त्र अधि0 चालानी खुर्जा नगर
6-मु0अ0स0 787/25 धारा ⅔ गैगस्टर अधि चा0 खुर्जा नगर
7-मु0अ0स0 348/25 धारा 112,331,(4),305,317(2) बीएनएस चा0 खुर्जा नगर
8-मु0अ0स0 438/25 धारा 305,317 (2) बीएनएस चालानी अलीगढ उ0प्र0
9- मु0अ0स0 543/2025 धारा 112,305,317(2),331(3) बीएनएस चालानी खुर्जा नगर
10-मु0अ0स0 139/2020 धारा 379/456,34 आईपीसी चालााीनी खुर्जा नगर
11- मु0अ0स0 316/20 धारा 456/379/411 आईपीसी चालानी आनन्द विहार दिल्ली
12-मु0अ0स0 60/20 धारा 356/379/34 आईपीसी- चालानी आनन्द विहार दिल्ली
13- मु0अ0स0 711/2025 धारा 305ए, 317(2)बीएनएस कोत0 मंगलौर

