मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारटी को किया गिरफ्तार…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजीव रोहेला पुत्र वेद प्रकाश रोहेला निवासी 625 चाव मंडी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन से दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त
1- संजीव रोहेला पुत्र वेद प्रकाश रोहेला निवासी 625 चाव मंडी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 55 वर्ष।

धारा 138 NI ACT

पुलिस टीम का नाम

  1. उप निरीक्षक राजीव उनियाल
    ‌ २. हेड कांस्टेबल 165 रघुवीर